रिश्वत लेते पकड़ाया लेखापाल, दिव्यांग शिक्षक से मांगे थे 30 हजार रुपए, एसीबी ने किया गिरफ्तार
![images-114-1_copy_1600x886](https://i0.wp.com/bhupeshexpress.com/wp-content/uploads/2025/01/images-114-1_copy_1600x886.jpeg?fit=1024%2C567&ssl=1)
कोंडागॉव – छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इस सिलसिले में आज कोंडागांव के समग्र शिक्षा कार्यालय के लेखापाल अरुण सेठिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
अरुण सेठिया ने एक दृष्टिहीन शिक्षक, दिलीप कुमार, से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, ताकि उसे पदस्थापना मिल सके।
जानकारी के अनुसार, दिलीप कुमार ने स्पेशल एजुकेटर की भर्ती के लिए आवेदन किया था और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उसका चयन हो गया था। हालांकि, कोंडागांव जिले में उसकी नियुक्ति के लिए लेखापाल ने रिश्वत की मांग की।
दिलीप कुमार ने इसकी शिकायत जगदलपुर एसीबी से की, जिसके बाद एसीबी की टीम ने समग्र शिक्षा कार्यालय पर छापा मारा और अरुण सेठिया को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।