January 16, 2025

सरपंच बनने की लालच में बनाई लूट की झूठी कहानी,क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

0
IMG-20250116-WA0003_copy_638x1030

रायपुर – धरसीवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांढ़र में नकदी लूट का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा किया है। चार लाख 44 हजार रुपये की लूट की यह घटना पूरी तरह से एक झूठी साजिश निकली।

आरोपी चेतन लाल धीवर, जो खुद इस लूट का प्रार्थी था। उसने आगामी सरपंच चुनाव में लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से यह झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने यह धनराशि अपने और अपने भाई की दुकान से निकालकर अपने पास रखी थी।

क्यों रची साजिश?

दरअसल चेतन लाल धीवर ने पूर्व में सरपंच का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। उसे विश्वास था कि यह हार उसकी लोकप्रियता की कमी के कारण हुई थी। इसी कारण, उसने आगामी सरपंच चुनाव में अपनी छवि सुधारने और जनता के बीच सहानुभूति पाने के लिए इस नकली लूट की योजना बनाई।

ऐसे हुआ खुलासा


जब पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की, तो शक की सुई चेतन लाल की ओर घूमी, और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने इस साजिश का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी चेतन लाल धीवर को हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है, और यह एक उदाहरण बन गई है कि किसी भी मामले में पुलिस की गहन जांच कितनी महत्वपूर्ण है। धरसीवां थाना पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह या झूठी घटना का हिस्सा न बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *