ट्रांसफर – 17 इंस्पेक्टर और 90 पुलिसकर्मचारियों के तबादले, देखें जारी लिस्ट
रायपुर – छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर हुए है।एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार एक साथ 17 इंस्पेक्टर और 90 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। बड़े स्तर पर ट्रांसफर से कानून व्यवस्था में कसावट आएगी।
एसएसपी के आदेश के अनुसार लंबे समय से पुलिस लाइन रिजर्व केंद्र प्रभारी वैभव मिश्रा को ट्रैफिक में भेजा है। अनीश सारथी को रक्षित केंद्र का नया प्रभारी बनाया है। तेलीबांधा थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल को टिकरापारा भेजा है। बता दें कि टिकरापारा इलाके में आए दिन हंगामे की घटनाएं सामने आ रही है, इससे लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो रही थी, इस पर लगाम लगाने यह जिम्मेदारी दी गई है।
आजाद चौक थाना प्रभारी प्रमोद सिंह को राजेंद्र नगर थाना भेजा है। राजेंद्र नगर TI जितेंद्र ताम्रकार को आजाद चौक की जिम्मेदारी दी है। पुलिस लाइन और कंट्रोल रूम में में पदस्थ दो इंस्पेक्टर अविनाश सिंह और श्रुति सिंह को मंदिर हसौद और सरस्वती नगर थाने की जिम्मेदारी दी है। मंदिर हसौद थाना प्रभारी सचिन सिंह को खमतराई थाना प्रभारी बनाया। शिव नारायण सिंह डीडी नगर थाना प्रभारी बनाए गए हैं।
जारी आदेशानुसार 73 पुलिसकर्मियों के थाने बदले गए हैं। इस आदेश में सब इंस्पेक्टर, ASI, हेडकॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल भी ट्रांसफर में शामिल हैं। देखें आदेश की लिस्ट-