January 11, 2025

छत्तीसगढ़ – आजतक के पत्रकार के पूरे परिवार की हत्या, कुल्हाड़ी से काटकर दी खौफनाक मौत

0
journalist-santosh-kumar-topos-entire-family-murdered-in-chhattisgarh-43435751_copy_1600x900

सूरजपुर – पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्ममता से हत्या के महज 10 दिन के अंदर एक और नेशनल चैनल आजतक के पत्रकार के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है. सूरजपुर जिले में जमीन विवाद में पत्रकार संतोष कुमार टोपो के माता-पिता और भाई को हत्यारों ने कुल्हाड़ी से काटकर निर्ममता से टुकड़े कर दिए हैं. हत्या के समय तीनों विवादित खेत में ही काम कर रहे थे. इसी दौरान हमलावर आए और उन पर कुल्हाड़ी से हमला करते हुए उन्हे बुरी तरह काट डाला है. इससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. 

संपत्ति को लेकर चल रहा है दोनों पक्षों में विवाद

पुलिस का कहना है कि संतोष का परिवार खरगवा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में रहता है. संतोष के पिता माघे टोपो (57 साल) का अपने भाई के साथ लंबे समय से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. शुक्रवार को दोपहर 1 बजे माघे टोपो अपनी पत्नी बसंती टोपो (55 साल) और बेटों उमेश टोपो व नरेश टोपो के साथ विवादित खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान संतोष का चाचा भी कई लोगों को लेकर वहां पहुंच गए. पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई. यह बहस मारपीट में बदल गई. संतोष के चाचा ने कुल्हाड़ी निकालकर उनके माता-पिता और भाई पर हमला कर दिया. इस हमले में संतोष के चाचा और उसके साथियों ने तीनों को कुल्हाड़ी से बेरहमी से काट डाला. उमेश टोपो बचकर किसी तरह भाग निकला और उसने ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े तो हमलावर वहां से भाग गए.

मौके पर ही हो गई दो की मौत

पुलिस के मुताबिक, झगड़े के दौरान बसंती टोपो और नरेश टोपो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस दौरान माघे टोपो गंभीर रूप से घायल हो गए. माघे टोपो को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची खरगवा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

कोर्ट का फैसला आया था संतोष के परिवार के पक्ष में

जिस जमीन को लेकर यह हत्याकांड हुआ है. उस जमीन के विवाद पर दोनों पक्षों के बीच प्रतापपुर एसडीएम कोर्ट में भी लंबे समय तक मुकदमा चला था. इस मुकदमे में कुछ समय पहले संतोष के परिवार के पक्ष में फैसला आया था, लेकिन उसका चाचा इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं है. इस कारण ही दोनों पक्षों में तनातनी चल रही है. खरगवा पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed