ACB की बड़ी कार्रवाई: प्राचार्य, बीईओ, बाबू व शिक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
रायपुर – छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी के मामलों में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में प्राचार्य, बीईओ, बाबू और शिक्षक शामिल हैं।
1. सेवानिवृत्त प्रधान पाठक से रिश्वत लेते प्राचार्य और बाबू गिरफ्तार
बिलासपुर के सरकंडा निवासी ईश्वर लाल भारती द्वारा एसीबी में शिकायत की गई थी कि उनकी शासकीय माध्यमिक शाला से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद जीपीएफ पेंशन और ग्रेच्यूटी राशि के बिल निकालने के लिए प्राचार्य राम मेहर और बाबू हनी शर्मा ने 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद भी 10,000 रुपये की और रिश्वत की मांग की जा रही थी। परेशान होकर पीड़ित ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़वाने का फैसला किया। आज, 10 जनवरी को ट्रेप में दोनों को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
2. जशपुर के सहायक शिक्षक से रिश्वत लेते बीईओ, बाबू और शिक्षक गिरफ्तार
जशपुर के सहायक शिक्षक चमर साय पैकरा ने एसीबी में शिकायत की थी कि उन्हें अपने स्थानांतरण के बाद वेतन आहरण हेतु एल.पी.सी. और सेवा पुस्तिका के लिए बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर और सहायक ग्रेड-2 राजकुमार प्रसाद ने 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने पर आरोपियों ने परेशान किया। 10 जनवरी को एसीबी ने ट्रेप आयोजित कर बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर, बाबू राजकुमार प्रसाद और सहायक शिक्षक अनुराग बरई को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।