ED दफ्तर पहुंचे पूर्व आबकारी मंत्री और पुत्र हरीश कवासी, पूछताछ जारी
रायपुर – 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी आज ED दफ्तर पहुंचे हैं। ED के अधिकारी अब दोनों से पूछताछ करेंगे।
ऑफिस के अंदर जाने से पहले हरीश कवासी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “ED अपना काम कर रही है।” इससे पहले, 3 जनवरी को भी ED ने दोनों से 8 घंटे तक पूछताछ की थी। इस मामले की जांच अब भी जारी है, और इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों पर अधिकारियों द्वारा गहराई से पूछताछ की जाएगी।