पुलिस-नक्सली मुठभेड़-DRG और STF की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को किया ढेर,इधर फोर्स ने IED बरामद कर किया डिफ्यूज
सुकमा-बीजापुर– छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से रुक-रुककर क्रॉस फायरिंग हो रही है। इस दौरान कोबरा DRG और STF की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी दी कि सुकमा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। कोबरा डीआरजी और एसटीएफ टीम की पुलिस पार्टी इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान टीम को सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली। इस दौरान टीम ने नक्सलियों को घेरा, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग जारी है। इसमें तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
बीजापुर में आईईडी किया डिफ्यूज
इधर बीजापुर के पगडंडी मार्ग से पुलिस फोर्स ने IED बरामद कर लिया है। ये दो आईईडी बीयर बॉटल में लगाए गए थे। दोनों IED को जवानों ने डिफ्यूज कर दिया। यह आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। यह पूरा मामला आवापल्ली थाने के मुरदण्डा का मामला है।