सुकमा में थी बीजापुर जैसे विस्फोटक की तैयारी, नक्सलियों के लगाया 10 किलो का आईईडी बरामद
सुकमा – जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को नक्सलियों का मंसूबा नाकाम कर दिया. कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर बेलपोच्चा गांव के करीब 10 किलोग्राम का आईईडी मिला है. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था. अधिकारियों ने बताया कि कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर बारूदी सुरंगों को हटाने की कार्रवाई चल रही थी. सड़क के नीचे लगाए गए आईईडी बम को सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने बरामद किया.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों की टीम ने आईईडी बम डिफ्यूज कर दिया. आईईडी बम निष्क्रिय होने से बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि पड़ोसी जिले बीजापुर में सोमवार को नक्सली हमला हुआ था. नक्सली हमले में आठ जवान और एक ड्राइवर की जान चली गई. घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों की गाड़ी को उड़ाया था.