January 7, 2025

ट्रेलर से टक्कर लगते ही टैंकर में लगी भीषण आग,ड्राइवर-हेल्पर जिंदा जले,20 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था टैंकर

0
app_173600704567795d85e2c43_1002554321_copy_1200x1209

बलौदाबाजार – जिले के पलारी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। रायपुर से जांजगीर-चांपा की ओर जा रहे पेट्रोल-डीजल से भरे ईंधन टैंकर ने सड़क पर बिना संकेतक खड़े खराब ट्रेलर को टक्कर मार दी. इस हादसे में टैंकर चालक छेदी पटेल 58 वर्ष और हेल्पर कान्हा वैष्णव 22 वर्ष की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. टैंकर में करीब 20,000 लीटर पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था.

 बता दें कि हादसा गोंडा पुलिया के पास रात करीब 9 बजे हुआ.ट्रेलर से टक्कर लगते ही टैंकर में आग लग गई, जो देखते ही देखते बेकाबू हो गई. आग की भीषणता के कारण ड्राइवर और हेल्पर केबिन में फंसे रह गए और बाहर नहीं निकल सके. घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि टैंकर में संभावित विस्फोट के डर से कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका.

घटना के दौरान पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और लोगों से घटनास्थल से दूर कर सफर आगे जारी रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की जानकारी दी. हालांकि इस घटना के बाद देर रात तक यात्री ट्रैफिक जाम में फंसे रहे.आज पर काबू पाने के बाद जांच के दौरान टैंकर में ड्राइवर जले हुए हालात में फंसा हुआ मिला. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि किस तरह से यह दुर्घटना हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *