सुरक्षाबलों के कैम्प से लगभग 2-3 किलोमीटर की दूरी नक्सलियों ने लगाया प्रेशर कुकर आईईडी बम, जवानों ने सावधानी पूर्वक किया निष्क्रिय
कांकेर: परतापुर इलाके के अंतर्गत कैम्प महला से लगभग 2-3 किलोमीटर की दूरी पर मार्ग में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नियत से लगाकर रखे 3 किग्रा का प्रेशर कुकर आईईडी बम बरामद करने में सुरक्षा बल को सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना परतापुर क्षेत्रांतर्गत बीएसएफ कैम्प महला से लगभग 2-3 किलोमीटर आगे मार्ग में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने लगभग 3 किग्रा का प्रेशर कुकर आईईडी बम बरामद करने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली। बरामद आईईडी को मौके पर ही बीएसएफ के बीडीएस टीम द्वारा विस्फोट कर निष्क्रिय किया गया। थाना परतापुर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही।