पत्रकार हत्याकांड – 3 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों से पूछताछ जारी
बीजापुर – जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने इस केस के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर और अन्य 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तार कहां से हुई, फिलहाल इसका खुलासा पुलिस नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश का भाई रितेश भी शामिल है. सुरेश वहीं ठेकेदार है जिसकी प्रॉपर्टी पर बने सेप्टिक टैंक में मुकेश चंद्राकर की बॉडी मिली थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है.