माता कर्मा चौक के उद्घाटन पर पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिलाध्यक्ष ने शहीद स्मारक चौक बनाने हेतु सौपा ज्ञापन
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर: आज 8 नवम्बर को जिला मुख्यालय सूरजपुर में माता कर्मा चौक के उद्घाटन पर पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, इस दौरान सूरजपुर के जिलाध्यक्ष विशाल गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं ने देश के लिए शहीद हुए जवानों की स्मारक रूपी प्रतिमा हेतु ज्ञापन सौपा।
अटल सेना जिलाध्यक्ष ने बताया यह एक चौक का विषय नहीं है बल्कि हम सभी भारतीयों की देश प्रेम की भावनाओं से भी जुड़ा है, सूरजपुर में एक शहीद चौक का निर्माण कराया जाए जो शहीदों के बलिदान को प्रदर्शित करता इस दौरान युवा साथी देव हलदार, संतोष देवांगन, रंजन सोनी,विजय कसेरा,प्रखर निगम,आशीष शर्मा,विक्की शेख,पंकज सोनी,एवं अन्य युवा साथी मौजूद रहे।