किराए की कारों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार,ठगी के करीब 2 दर्जन से अधिक कारों को पुलिस ने किया जब्त
रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी में पुलिस ने एक किराए की कारों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास ठगी के करीब 2 दर्जन से अधिक कारों को जब्त किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम जगमोहन सिंह मेश्राम है। वह फर्जी तरीके से किराए से ली गई गाड़ियों को गिरवी रख देता था। पुलिस को इसकी लगातार कई लोगों से ठगी की कार गिरवी रखे जाने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अलग-अलग जिलों में कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास ठगी के करीब 2 दर्जन से अधिक कारों को जप्त किया गया है।