पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, महकमें में सनसनी,विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे
रायपुर – छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में एक इंस्पेक्टर ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है। इस्पेक्टर 14वीं बटालियन में पदस्थ था। इंस्पेक्टर का नाम अनिल सिंह बताया जा रहा है। वह मूलतः दुर्ग के रहने वाले थे। अनिल सिंह ने खुदकुशी क्यों की, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे हैं। मामला राखी थाना इलाके का है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।