ED रेड पर कवासी लखमा का बयान- अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का उठाया फायदा, अधिकारियों जो कागज लाए दस्तखत करता रहा उन पर
रायपुर – ED ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के 20,000 करोड़ रुपये के कतिथ शराब घोटाला मामले में अगल-अलग जगहों पर छापे मारे. इस दौरान एजेंसी ने रायपुर में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर भी छापा मारा. ईडी ने कवासी लखमा के पूर्व ओएसडी जयंत देवांगन समेत अन्य करीबियों पर भी छापा मारा. 15 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने लखमा के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए हैं. इधर, ईडी की कार्रवाई पर को लेकर पहली बार कवाली लखमा का बयान सामने आया.
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 15 घंटे सुबह से रात तक ईडी की कार्रवाई चलती रही. एक भी कागज निवास से नहीं मिला. अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया. अधिकारियों जो कागज लाए उनपर दस्तखत करता रहा. अधिकारी ही कागज को पढ़ते लिखते थे. ईडी की छापा राजनीति से प्रेरित है. कांग्रेस ने विधानसभा में बहुत से मुद्दे उठाए. विधानसभा में जब बड़ा घोटाला को उजागर हुआ. सरकार ने आनन फानन में दबाव बनाया. भाजपा चुनाव को देखते हुए बदनाम कर राजनीति करने का काम कर रही है.
रेड को बताया राजनीति से प्रेरित
कवासी लखमा ने शराब घोटाले में ED की रेड को राजनीति से प्रेरित बताया. कहा- ‘मैं अनपढ़ हूं अधिकारियों ने गड़बड़ी की. मुझको अंधेरे में रखा गया. मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कल शाम आठ बजे तक ईडी की टीम थी. मेरे घर से एक कागज का टुकड़ा तक नहीं मिला. बेड बिस्तर, चूल्हा सभी जगह जांच किए. मुझसे संपत्ति की जानकारी मांगी है. मैंने समय मांगा है पूरी जानकारी दूंगा. घोटाले का मास्टर माइंड एपी त्रिपाठी है.