पुलिस भर्ती में गड़बड़ी के बाद हुआ बड़ा एक्शन, राजनांदगांव में पुलिस भर्ती हो गई रद्द,गृहमंत्री ने लिया बड़ा निर्णय
रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में सामने आई गड़बड़ी को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा निर्णय लिया है. प्रक्रिया में गड़बड़ी सामने आने के बाद राजनांदगांव में पुलिस भर्ती को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का एक आरोपी आरक्षक पहले ही आत्महत्या कर चुका है.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
प्रदेश में जारी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल दो आरक्षक, दो कम्प्यूटर ऑपरेटर और एक अभ्यर्थी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में एक आरोपी आरक्षक पहले ही आत्महत्या कर चुका है. बता दें कि पुलिस आरक्षक भर्ती में लगभग 63 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
पुलिस आरक्षक की चल रही है भर्ती
राजनांदगांव जिले में 16 नवंबर 2024 से पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. फिजिकल टेस्ट में नंबरों में हेर फेर का मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने एक्शन लिया है. पुलिस ने लालबाग थाने में 16 दिसंबर 2024 को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. आरक्षक अनिल रत्नाकर ने जो कि इस मामले में संदिग्ध था, उसका शव 21 दिसंबर को फांसी पर लटका मिला था.