बदमाशों को बनाया मुर्गा,कराई उठक-बैठक,शहर को क्राइम फ्री बनाने की दिशा
रायपुर – राजधानी पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. शहर में हाल ही में हुई चाकूबाजी और मारपीट की घटना के बाद पुलिस अब मामले को सख्ती से सुलझा रही है. रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने खुद गुंडे बदमाशों की क्लास लगाई. शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों के 100 से अधिक बदमाशों की क्राइम ब्रांच दफ्तर में हाजरी लगाई गई. इस दौरान सजा के तौर पर बदमाशों का उठक बैठक,पट्टे से पीटते दिखी और मुर्गा बनाया गया.
आगामी नए साल से शहर को क्राइम फ्री बनाने की दिशा में और भी सख्त करवाई की जाएगी.