कॉलोनियों में छापेमारी,SSP के साथ पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल से थर्राये लोग
रायपुर – एसएसपीडॉ. लाल उमेंद्र सिंह के साथ पुलिस टीम ने कई कॉलोनियों में छापेमारी की। पुलिस की अचानक की गई रेड से लोग घबरा गये और इधर-उधर भागने लगे। सुबह-सुबह पुलिस ने बीएसयूपी कालोनी मुजगहन में छापा मारा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कालोनी पहुंचकर मौके का जायजा लिया। इस दौरान कालोनी में निवासरत किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों की जांच पड़ताल की गई।
बीएसयूपी कालोनी में निवासत लागों की पहचान के साथ ही गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, वारंटियों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों और अवैध रूप से रहने वालों की चेकिंग की गई। इस दौरान 700 से अधिक मकानों को चेक किया गया। सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी गई।
इस दौरान कालोनी में निवासरत कुछ लोगों के दोपहिया वाहन संदिग्ध रूप से पाये जाने पर वाहन स्वामियों से वाहनों के कागजात प्रस्तुत करने कहने पर कागजात नहीं दिखाया गया। जिस पर लगभग 15-20 दोपहिया वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं अवैध रूप से मकानों में निवासरत लगभग 20 संदिग्धों को थाना लाकर जांच पड़ताल की जा रही है।