December 23, 2024

यात्रियों से भरा पिकअप वाहन पलटा,चार ग्रामीणों की मौके पर मौत, 35 घायल

0
IMG_20241221_182830

जगदलपुर – छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच, बस्तर में एक्सीडेंट की खबर मिली है। दरअसल, साप्ताहिक बाजार जा रहे लोगों की वाहन दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा के पास शनिवार की दोपहर को पलट गया। इस हादसे में चार की मौत हो गई, वहीं 35 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को बेहतर उपचार के लिए कोलेग के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ ही 108 के कर्मचारी घायलों को बेहतर उपचार के लिए भेज रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दरभा के चांदामेटा से ग्रामीणों से भरी गाड़ी कोलेग के साप्ताहिक बाजार के लिए निकली थी, बाजार से कुछ दूर पहले वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed