December 24, 2024

राजधानी की स्मार्ट महिला हूई ठगी की शिकार: आरोपी सोशल मीडिया पर दोस्त बनकर ऐठे 7 लाख 53 हजार रुपए 

0
download - 2020-11-08T121042.537

रायपुर: मामला खमतराई थाना क्षेत्र का हैं जहां राजधानी रायपुर मे महिला से साढ़े सात लाख रुपए की हूई ठगी, सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद आरोपी ने दिया झांसा, खुद को डॉक्टर बताकर कीमती सामान भेजने के नाम पर की ठगी| पेटीएम के माध्यम से महिला ने 21 बार में 7 लाख 53 हजार रुपए किए ट्रांसफर। बता दें प्रदेश मे इस तरह के साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। स्टेट पुलिस व साइबर क्राइम की टिम द्वारा ऑनलाइन ठगी से बचाओ को लेकर अनेक अभियान चलाएं जा रहे हैं लेकिन ऐसी वारदातों के बाद सभी अभियान विफल साबित हो रहे हैं।

आरोपी इतने शातिर व हाइटेक बन गए हैं की पहले ओटीपी से ठगी करते थे और अब सोशल मीडिया पर दोस्त बन कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। साइबर क्राइम के रिपोर्ट की माने तो ऑनलाइन/ओटीपी/लकीड्रा के नाम पर ज्यादा तर महिला व बुजुर्ग को शिकार बनाया जा रहा हैं, उनके भोलेपन का फायदा उठा कर आरोपी ऐसे ठगी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed