सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 25 युवकों से करोड़ों वसूले,4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में बिना कोई परीक्षा के नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्यों ने 25 युवाओं को अपने झांसे में लेकर उनसे करोड़ों रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने हाईप्रोफाइल ठगी के इस मामले का आज खुलासा करते हुए 4 आरोपियों का गिरफ्तार किया और उनके पास से 13 लाख रुपए नगद, इनोवा कार और 7 मोबाइल बरामद किए हैं। वहीं बैंक अकाउंट में जमा तीन लाख रुपए को सीज कराया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में ठगी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।
एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल, ट्रेनी आईपीएस एवं सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कपिल गोस्वामी नाम का व्यक्ति और उसके साथी मिलकर बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर फर्जी प्रमाण पत्र देकर ठगी कर रहे हैं। सूचना को एसपी रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया और बिना शिकायत के आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए टीम गठित की