CGPSC घोटाला: सोनवानी और गोयल 20 दिसंबर तक रायपुर सेंट्रल जेल में रहेंगे आरोपी
रायपुर – CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और कारोबारी श्रवण कुमार गोयल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज रायपुर की स्पेशल कोर्ट में दोनों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 20 दिसंबर तक के लिए फिर से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। दोनों को रायपुर की सेंट्रल जेल में रखा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए सीजीपीएससी घोटाले में फंसे टामन सोनवानी और श्रवण गोयल को अब जेल में रहना होगा। सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में 171 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी।
इस परीक्षा के प्री-एग्जाम 13 फरवरी 2022 को आयोजित किए गए थे, जिनमें 2,565 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद, 26 से 29 मई 2022 तक हुए मेन्स परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए। अंत में, 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गई।