शराबी शिक्षक पर गिरी गाज,जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद किया निलंबित
बिलासपुर– जिले के मस्तूरी के बहतरा प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल आने का मामला सामने आया है। शिक्षक के नशे की हालत में स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की.
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने मामले की जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया है. शिक्षक की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से बच्चों की पढ़ाई और स्कूल का माहौल प्रभावित हुआ.
वीडियो में शिक्षक को नशे में धुत्त हालत में देखा गया, जिससे अभिभावकों में आक्रोश था। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल निलंबन की कार्रवाई की.