रायपुर साइबर थाना ने सिम स्वैपिंग और क्रिप्टोकरेंसी ठगी के आरोपियों को पकड़ा, 6 लाख रुपए की ठगी की रकम वापस की गई
रायपुर रेंज साइबर थाना ने सिम स्वैपिंग, क्रिप्टोकरेंसी निवेश और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले 6 मामलों में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुणे, मुंबई, नासिक, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर और रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों में होल्ड किए गए 6 लाख रुपये पीड़ितों के खातों में वापस कर दिए हैं।
साइबर पुलिस ने बताया कि इन मामलों में 4.21 करोड़ रुपये की राशि संबंधित बैंक खातों में होल्ड की गई है और इसे जल्द पीड़ितों के खातों में वापस किया जाएगा। वहीं, अन्य खातों में होल्ड किए गए 30 करोड़ रुपये का विश्लेषण किया जा रहा है।
रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में साइबर अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों के म्यूल अकाउंट्स और अन्य संलिप्तता की जांच की जा रही है।