स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
जिंदल स्टील प्लांट में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची,जिंदल प्लांट और जांच में जुट गई. वही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच कर मुआवजा के लेकर अड़े है, और पीएम नहीं करने दे रहे हैं। वहीं कोतरारोड पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजन को समझाने में जुटी है।
मित्रक का नाम अशोक कुमार केवट उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।