December 23, 2024

छत्तीसगढ़ क़े इस आईपीएस को मिली CRPF में पोस्टिंग, डीआईजी बनाए गए

0
ips-rn-das

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के आईपीएस राजेंद्र नारायण दास सीआरपीएफ में डीआईजी के पर पर प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स के द्वारा इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को भेजा गया है। राजेंद्र नारायण दास का कार्यकाल जॉइनिंग से 5 वर्षों का होगा।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में प्रतिनियुक्ति पर 5 वर्षों के डेपुटेशन मिलने के साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के द्वारा आईपीएस राजेंद्र नारायण दास को तत्काल रिलीव करने को कहा गया है।

बता दे कि राजेंद्र नारायण दास मूलतः उड़ीसा राज्य के रहने वाले है। एमफिल के बाद उन्होंने आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की है। राजेंद्र नारायण दास ने 29 जुलाई 2006 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। छत्तीसगढ़ में वे कांकेर, जगदलपुर, व जांजगीर चांपा जिले के एसपी रहे। नक्सल क्षेत्र में पदस्थ रहते हुए राजेंद्र नारायण दास ने नक्सल मोर्चे में काफी बेहतर काम किया।

राजेंद्र नारायण दास सातवीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सेनानी भी रहें। वे एआईजी प्रशासन के पद पर पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ रहे। पुलिस आरक्षक भर्ती एवं चयन की जवाबदारी भी राजेंद्र नारायण दास के कंधों पर दी गई थी। वे वर्तमान में उप पुलिस महानिरीक्षक विशेष आसूचना शाखा/ एंटी नक्सल अभियान के पद पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed