December 23, 2024

स्व. हीरासिंह मरकाम के दशगात्र कार्यक्रम में सीएम बघेल ने भिजवाया श्रद्धांजलि संदेश एवं पागा वस्त्र

0
download - 2020-11-07T212415.011

Raipur: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक स्व. हीरासिंह मरकाम के दशगात्र कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का श्रद्धांजलि संदेश एवं पागा वस्त्र लेकर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा ग्राम तिवरता जिला कोरबा पहुंचे। शर्मा ने श्रद्धांजलि संदेश स्व. हीरासिंह के सुपुत्र तुलेश्वर मरकाम एवं परिवारजनों को सौंपा एवं पगडी रस्म एवं चंदनपान कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संदेश में स्व. मरकाम को छत्तीसगढ़ एवं देश के आदिवासियों की सशक्त आवाज निरूपित करते हुए उनके निधन को समाज और स्वयं के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा स्व. हीरासिंह मरकाम एक श्रेष्ठ शिक्षक थे। पहले स्कूल और बाद में समाज के।

 उन्होंने नब्बे के अंतिम दशक से स्वर्गीय मरकाम के साथ कृषि, राजनीति और सामाजिक संवादों एवं कार्यक्रमो को याद किया। इस अवसर विधायक मोहन मरकाम, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, मनमोहन अग्रवाल, डॉ. केएस धुर्वे सहित कृषक बिरादरी के सदस्य एवं बड़ी संख्या में देश के कोने कोने से आये गोन्डवाना पार्टी एवं समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed