सड़क हादसे में घायल हुए मंत्री रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्रियों ने स्वस्थ होने की प्रार्थना की
रायपुर – छत्तीसगढ़ के कृषी मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा बेमतरा के पास हुआ। हादसे में मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये। मंत्री के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। एक्सीडेंट के बाद मंत्री रामविचार नेताम को सिमगा के हॉस्पिटल में लाया गया था।
सिमगा अस्तपाल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल के लिए रेफर किया है।
इधर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X में पोस्ट करते हुए कहा कि कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।