CM ने पत्नी के साथ देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म, फिल्म देखने के बाद सीएम साय का बयान’सच्चाई को दिखाने की कोशिश
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखने धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रायपुर के मॉल पहुंचे…इस दौरान फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी उपस्थित थीं…फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि…इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए…. ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है….फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय…और प्रभावशाली प्रयास है…मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि…हमने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है….मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें.