गौरव मेहता के आवास पर ईडी की रेड कार्रवाई, क्रिप्टोकरेंसी घोटाले से जुड़े है तार
रायपुर। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है.. गौरव मेहता के आवास पर ईडी ने रेड कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि..महाराष्ट्र के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले से इसके तार जुड़े हुए हैं। जो कि एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते थे। पुणे पुलिस अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में मदद कर रही है। इस मामले को लेकर पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने दावा किया था कि गौरव मेहता से सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था। चुनाव में उपयोग के लिए घोटाले से बिटकॉइन नकद की मांग थी। जांच के लिए रायपुर में गौरव मेहता के आवास पर ईडी के अधिकारी पहुचें हैं। कुछ देर में उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।