छत्तीसगढ़ में जल्द खुल सकते हैं सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स, प्रदेश सरकार ने जारी किया संबंधित आदेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स के संचालन के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने कलेक्टर और संभाग आयुक्त को जारी किए आदेश के मुताबिक गाइडलाइन्स और एसओपी के तहत सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्स के संचालन की अनुमति दी जा सकती है। गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण बीते कई माह से सिनेमाघर बंद हैं। इसके कारण इससे जुड़े लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या बनी हुई है। साथ ही केंद्र सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स के संचालन की अनुमति दे दी है।