जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, कबाड़ी के घर और ठिकाने पर दी दबिश, जांच जारी
कोरबा: जिले में जीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए कबाड़ी मुकेश साहू के गोदाम और घर पर छापेमारी की हैं…जीएसटी चोरी को लेकर टीम ने यह छापामार कार्रवाई की है….बताया जा रहा है कि..टीम ने बड़े गोपनीय तरीके से कबाड़ी व्यापारी के घर दबिश दी…जिसके लिए टीम दोपहर 1 बजे रायपुर से कोरबा पहुंची…फिर कबाड़ी के ठिकानों पर दबिश दी..और दस्तावेजों की जांच में जुट गई. टीम में चार अधिकारी शामिल हैं..जो वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे हैं…