बीजापुर : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, रूक-रूक कर हो रही फायरिंग, सभी जवान सुरक्षित
बीजापुर। जिले के उसूर, बासागुड़ा और पामेड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के गतिविधियों की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू किया. नक्सली गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस की एक संयुक्त टीम शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे इस क्षेत्र में रवाना हुई थी. तभी घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ लगातार जारी है, जिसमें रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. मुठभेड़ में सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की हताहत की सूचना नहीं है। जवान लगातार सतर्कता बरत रहे हैं और नक्सली हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।