34 किलो गांजा ओडिशा से लेकर यूपी जा रहे थे तस्कर, देवभोग पुलिस ने खुटगांव चेक पोस्ट के पास किया गिरफ्तार
गरियाबंद– ओडिशा जिले की देवभोग पुलिस ने आज नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही किया है। ओडिशा बार्डर से लगे ख़ुटगांव चेक पोस्ट के पास चेकिंग के दरम्यान देवभोग पुलिस ने यूपी पासिंग वैगनआर कार को रोका,जांच किया तो कार में संदिग्ध अवस्था में रखे समान मिला।पुलिस ने जांच किया तो 34 किलो गांजा मिला।यूपी के सीतापुर जिले के तस्कर शैलेन्द्र कुमार और हरिओम इसे ओडिशा से लेना बताया।
थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि गांजा जप्त किया गया है,कार्यवाही जारी है ।आरोपी यूपी के रहने वाले है।जिन्हे गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही किया जा रहा है।