December 25, 2024

कोविड -१९ के खिलाफ जंग में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने की यूनिसेफ के साथ साझेदारी, प्रदेश में १. ७० लाख साबुन वितरित किये जायेंगे

0
कोविड -१९ के खिलाफ जंग में हिंदुस्तान यूनिलीवर ने की यूनिसेफ के साथ साझेदारी, प्रदेश में १. ७० लाख साबुन  वितरित किये जायेंगे

रायपुर: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने यूनिसेफ के साथ अपनी वैश्विक साझेदारी के तहत, छत्तीसगढ़ में अपनी COVID19 प्रतिक्रिया के हिस्से के रूप में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को 1.7 लाख साबुन दान किए हैं। कोरोना वायरस एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव करने कर सबसे सस्ता एवं प्रभावशाली उपाय साबुन से हाथ धोना है। संवेदनशील वर्ग को कोविड- 19 के प्रकोप से बचाने के लिए साबुन वितरित किया जाना अब और ज़्यादा ज़रूरी हो गया है।

इस अभियान के बारे में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संजीव मेहता ने कहा, “हम कोरोना वायरस से बचाव के लिए हैंडवॉशिंग यानि हाथ धोने को ही सर्वोच्च उपाय मानते हैं। यूनिसेफ के साथ हमारी साझेदारी ने हमें विभिन्न सरकारों द्वारा कोविड- 19 के प्रसार की रोकथाम के लिए किये जा रहे उनके प्रयासों में सहयोग करने का अवसर दिया है। हमारे उत्पाद देश के कोविड हॉटस्पॉट्स में समुदायों की सुरक्षा करेंगे”.

भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि, डॉ यास्मीन अली हक़ ने कहा, “कोविड – 19 को रोकने के लिए हमें हर किसी को हाथ धोने का साधन उपलब्ध कराने होंगे और हैंडवॉशिंग की आदत बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित होगा। इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों, राष्ट्रिय सरकारों, निजी व सार्वजनिक क्षेत्र और सिविल सोसाइटी को मिलकर काम करना होगा। कोविड -१९ हॉटस्पॉट्स में कमज़ोर वर्ग के लोगो को व्यव्हार में परिवर्तन लेकर महामारी से सुरक्षित रहने में प्रेरणा मिले।

मार्च में एचयूएल ने कोविड – 19 महामारी से लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए १०० करोड़ रु का योगदान दिया। अप्रैल में यूनिसेफ और एचयूएल ने मिलकर कोविड – 19 से की रोकथाम के लिए एक जनसंचार अभियान ‘#BreakTheChain #VirusKiKadiTodo’ चलाया। इस अभियान का आयोजन लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने और उन्हें महामारी से सुरक्षित रहने की प्रेरणा देने के लिए किया गया। इस सिलसिले में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये गए। कोविड – 19 के फ्रंटलाइन कर्मियों तथा समाज के कमज़ोर वर्गों को निशुल्क सैनिटेशन व हाइजीन उत्पादन दिए गए। एचयूएल अस्पतालों व टेस्टिंग केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएँ मज़बूत करने तथा कोविड – 19 से लड़ाई में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के बारे में
हिंदुस्तान यूनिसेफ लिमिटेड (एचयूएल) भारत की सबसे बड़ी फ़ास्ट-मूविंग कंस्यूमर गुड्स कंपनी है। देश में हर दस में से नौ घर इसके उत्पादों का उपयोग करते है। एचयूएल प्रतिदिन बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए काम करता है।

यूनिसेफ के बारे में
यूनिसेफ दुनिया के सबसे मुश्किल स्थानों पर काम करते हुए दुनिया के सबसे कमज़ोर वर्ग की बच्चों तक पहुँचता है। 190 से ज़्यादा देशों व प्रांतों में हम हर जगह हर बच्चे का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए काम करते है। यूनिसेफ एवं बच्चो के लिए इसके काम के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए www.unicef.org पर विजिट करें। यूनिसेफ इंडिया के लिए, http://unicef.in/ विज़िट करें और हमें onTwitter, Facebook, Instagram और LinkedIn पर फॉलो करें। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूनिसेफ को फॉलो करें। यूनिसेफ इंडिया भारत में सभी बच्चों के लिए स्वास्थ्य, पोषण, पानी और स्वच्छता, शिक्षा और बाल संरक्षण कार्यक्रमों का संचालन करने व विस्तार करने के लिए व्यवसायों एवं व्यक्तियों से मिले डोनेशंस व सहयोग पर निर्भर है। हर बच्चे की वृद्धि व विकास में मदद करने के लिए आज हमारा सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *