साइबर यूनिट की बड़ी कार्यवाही,हरियाणा के अंग्रेजी शराब 462 नग बोतल जब्त
रायपुर – दिवाली त्यौहार के पूर्व एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की बड़ी कार्यवाही कर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब तस्करी करते हरियाणा का अंतर्राज्यीय आरोपी अनिल भारद्वाज गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावांभाठा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर पास ट्रक वाहन में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा गया है। आरोपी के पास से हरियाणा निर्मित अलग-अलग कम्पनियों के अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। आरोपी मूलतः पलवल हरियाणा का निवासी है। आरोपी के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब कुल 462 नग बोतल की जब्त गई है। वही जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 20,00,000/- रूपये बताया जा रहा है।