एसी फटने से बिल्डिंग में लगी आग, भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत
रायपुर– राजधानी में एक बिल्डिंग में आग लगने के कारण भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा एसी के फटने से हुआ है। घटना देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। बताया गया है कि आग से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि, एसी के फटने से कमरे में धुआं भर गया, जिससे अंदर मौजूद लोगों की दम घुटने से मौत हुई। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी थी कि खिड़की के कांच तक टूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान और मशरत खान के रूप में हुई है।
आरिफ मंजूर खान एक इवेंट ऑर्गेनाइज़र थे, जिन्होंने रायपुर और प्रदेश के अन्य हिस्सों में फैशन शो और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। उनके बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं।