साले ने किया जीजा की हत्या: बहन के साथ मिलकर रची थी साजीश, पुलिस ने धर दबोचा
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव: राजनंदगांव में साले ने रची जीजा की हत्या की साजिश, बहन के कहने पर दिया वारदात को अंजाम। पूरा मामला राजनांदगांव थाना क्षेत्र का है जहां पर महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश की हैं। मृतक के साढू भाई धनकोर सिंह द्वारा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने के बाद थाना प्रभारी भोला सिंह अपनी टीम के साथ ग्राम पैलीमेटा रवाना होकर गुमशुदा की पत्नी निशा व ससुराल वाले से पूछताछ की, जो गुम शुदा के अपहरण तथा आत्महत्या करने संबंधी भ्रमित बातें बताने लगे लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद मृतक की पत्नी ने बताया वह 31 अक्टूबर की रात अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति को चाकू से मारकर शव को पैलीमेटा डेम में फेक दिया।
शव को चादर में लपेट कर दो बड़ी वजनी पत्थरों के साथ पानी में फेंका था लेकिन कड़ी मसक्कत के बाद गोताखोर की टीम ने 05 नवम्बर को गुमशुदा के शव को डेम से बाहर निकाला गया। मुख्य आरोपी जशवीर सोनी ने बताया घटना की रात्रि अपनी बहन निशा कौर के साथ उसके पति चमकौर सिंह द्वारा मारपीट की जानकारी मिलने पर देर रात करीब 11:30 बजे दुर्ग से पैलीमेटा आकर अपने जीजा चमकौर सिह सन्यु की चाकू मारकर हत्या की फिर शव को पन्नी में लपेट कर टाटा मैजिक में लेजाकर मगरकुण्ड के पास पेट्रोल डालकर जलाया और 2 नवम्बर को अपनी बहन के साथ शव को पैलीमेटा बाँध में देक दिया था।