करवा चौथ पर दिल्ली दहलाने की साजिश… लोकल मार्केट से उठाया था सामान, NSG ने इलाके को घेरा
:दिल्ली – करवा चौथ के दिन बम से दहलाने की साजिश थी. दिल्ली के रोहणी प्रशांत विहार इलाके के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) स्कूल के पास बम ब्लास्ट के घमाके की खबर आ रही है. मौके पर दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, सीआरपीएफ, एफएसएल की टीम, एनएसजी और आईबी की टीम पहुंच चुकी है. सूत्रों के धमाके में अमोनियम नाइट्रेट और फॉस्फोरस का प्रयोग किया गया था. पुलिस को घटना स्थल से सफेद पाउडर भी मिला है. इसकी जांच की जा रही है.
मिले जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया है. एनएसजी, आईबी और एनआईए की टीम घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि घमाके में प्रयोग समानों को लोकल से मार्केट से खरीदा गया होगा. पुलिस ने बताया कि इस ब्लास्ट में मुस्लिम कट्टरपंथियों का हाथ हो सकता है. पुलिस ने बताया कि बम की टाइमिंग में गफलत हुई, नहीं तो ज्यादा नुकसान हो सकता था.वहीं, इस घटना का वीडियो एक शख्स ने अपने छत से बनाई है.
बड़ा नुकसान हो सकता था
पुलिस ने बताया कि जिस कंटेनर में बम रखा गया था, वह ज्यादा टाइट नहीं था. अगर वह कंटेनर टाइट होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था. सूत्रों के मुताबिक एनएसजी की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया. स्कूल दीवार से आगे दुकानों की मैपिंग भी कर रही है. यह घटना दिल्ली हाईकोर्ट में 2011 में हुए बम धमाके से काफी समान है. ऐसा ही धमाका 25 मई 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट की कार पार्किंग में हुआ था. जिसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था.
एनआईए को भी सौंपा जा सकता है
प्रशांत विहार धमाके मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस थाने को एक्सप्लोसिव एक्ट यानी विस्फोटक अधिनियम और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इस आदेश में यह भी कहा है कि इस मामले को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया जाए. इसकी जांच स्पेशल सेल के एसीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे. वहीं, पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट धारा 3 और 4 तथा पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है. मामला होने पर इसे को एनआईए को भी सौंपा जा सकता है.