DMF घोटाला मामला : पुलिस ने माया वारियर को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 23 अक्टूबर तक भेजा रिमांड पर
रायपुर। DMF घोटाला मामले में माया वारियर को गिरफ्तार कर लिया है। आदिवासी विकास विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर रहते हुए उनके ऊपर घोटाला करने का आरोप लगा है। गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें 23 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रह है कि माया वारियर वर्तमान में आदिवासी विकास विभाग मंत्रालय में पदस्थ थीं।