महाराष्ट्र में 20 नवंबर, झारखंड में दो चरणों में होगी वोटिंग, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
दिल्ली – भारतीय निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का कर रहा है. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा और सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 145 सीटें चाहिए होंगी. वहीं झारखंड में विधानसभा की सभी 81 सीटों पर चुनाव होगा. इसके अलावा यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान होगा.
झारखंड़ में 2.6 करोड़ वोटर्स
राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड़ में 2.6 करोड़ मतदाताओं की संख्या है. इनमें फर्स्ट टाइम वोटर 1.14 करोड़ हैं. राज्य में 29,562 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. अर्बन में पोलिंग स्टेशन की संख्या 5000 से अधिक होगी. चुनाव आयोग ने बताया कि 24 जिलों की सभी 81 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें 44 सीटें जनरल, 9 सीटें एससी और 28 सीटें एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षित की गई हैं.