9 लाख से ज्यादा ब्राउन शुगर पर पुलिस की कार्यवाही, 6 अंतर्राज्यीय तस्करी गिरफ्तार
मुंगेली – पुलिस ने नशे के विरुद्ध सफलता प्राप्त करते हुए अंतर्राज्यीय ब्राउन शुगर तस्करी में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दे कि पुलिस ने छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर अवैध नशीली गतिविधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है ब्राउन शुगर पर मुंगेली पुलिस की पहली बड़ी कार्यवाही है जिसमे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 46 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी किम्मत 9.20 लाख रुपये है और एक अर्टिका कार जब्त की।
आरोपियों ने दूसरे राज्य से ब्राउन शुगर लाकर मुंगेली में तस्करी करने की कोशिश की जिसे मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर की तरफ से आ रही अर्टिका कार को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।