भोपाल में नकली नोट बनाने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
भोपाल – क्राइम ब्रांच ने नकली नोट बनाने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से 5.60 लाख रुपये की ठगी की है, उन्हें झांसा देकर बताया था कि 9.60 लाख रुपये के खर्च में 85 लाख रुपये के नकली नोट तैयार कर देंगे। यह वारदात 15 दिन पहले हुई थी।
शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू की। एडिशनल डीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ठगी के संबंध में राजकुमार मेहरा निवासी बैरसिया रोड ईंट खेड़ी, ने शिकायत दर्ज कराई।
भोपाल में ठगी के आरोपियों ने लौटने पर मांगे 2.60 लाख रुपये
भोपाल में नकली नोट बनाने वाले जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक फरियादी ने बताया कि जब वह आरोपियों के फ्लैट पर लौटे, तो उन्होंने तत्काल 2.60 लाख रुपये की मांग की। आरोपियों ने कहा कि कागज और अन्य सामग्रियों की जरूरत है। राजकुमार मेहरा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह दो दिन में यह रकम इंतजाम कर देगा।