DPS स्कूल के स्कूली बच्चे के साथ शिक्षक ने की ट्रेन में जूते – चप्पल से पिटाई,शिक्षक का वीडियो वायरल,परिजनों ने की थाने में शिकायत
धमतरी– जिले के दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है। शिक्षक ने ट्रेन में छात्र की पिटाई करते हुए अश्लीलता भरे गाली दे रहा है। ट्रेन के भीतर कई लोगों के सामने थप्पड़ मारते हुए अब शिक्षक का वीडियो वायरल हो गया है।
जानकारी अनुसार धमतरी डीपीएस स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए नैनीताल लेकर गए थे। इसमें 171 स्कूली बच्चे और 17 शिक्षक एडवेंचर ट्रेकिंग के लिए नैनीताल गए हुए थे। इसी यात्रा के दौरान ट्रेन में शिक्षक द्वारा कथित तौर पर शराब सेवन कर शिक्षक श्रीमाली राय एक बच्चे को गाली देता और पीटता दिखाई दे रहा है। एक दूसरे बच्चे को चप्पल उतार कर मारने की बात कहते हुए जमकर गाली गलौच भी का रहा है। अब वीडियो सामने आने के बाद परिजनों की शिकायत पर कुरुद एसडीओपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।