December 24, 2024

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या,प्रेमी के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देखा पति

0
IMG_20241010_125732_copy_1024x560

गरियाबंद – पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला शोभा थाना क्षेत्र के पेंड्रा गांव का है। यहां की रहने वाली समारी बाई का विवाह ढोलसराई गांव के रहने वाले 33 वर्षीय रोहित से हुआ था। पत्नी इकलौती बेटी थी, उसका पिता भी नहीं था,इसलिए रोहित घर जमाई बनकर रहने लगा था। लेकिन 15 जुलाई की रात समारी को रोहित ने उसके प्रेमी के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया। दोनों ने लोहे के रॉड से पिट-पिट कर उसकी हत्या कर दिया। मामला का खुलासा तब हुआ जब मृतक रोहित इस बार नवाखाईं पर्व में अपने घर नहीं आया तो,पता करने परिवार वाले पेंड्रा गांव पहुंच गए। पत्नी ने पति को काम करने आंध्रप्रदेश जाना बताकर गुमराह करती रही।

आसपास के पहचान वालो से मृतक के पिता ने पड़ताल शुरू किया तो बाहर काम करने जाने का कोई भी सुराख नही मिला। दो दिन पहले मृतक के पिता पुनीत ने शोभा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराया।जांच में जुटी पुलिस तो हत्या का खुलासा हुआ। मामले में आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया,उसके निशानदेही पर पुलिस ने पेंड्रा से 20km दूर नेशनल हाइवे में शव को दफनाया गया था। पुलिस ने शव बरामद कर ,विधिवत कार्यवाही के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।आरोपी प्रेमी की तलाश पुलिस शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed