December 23, 2024

डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी माता का दर्शन करने पहुँची महिला श्रद्धालू की मौत,महिला की मौत के बाद गाँव मे परसा मातम

0
IMG_20241006_170828_copy_1024x582

राजनांदगांव – इन दिनों नवरात्रि का पर्व चल रहा है।श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है.रोजाना श्रद्धलुओं दूर दराज से पहुँच रहे है.गर्मी और उमस के बीच लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी माता के दर्शन करने आ रहे है। इसी बीच शनिवार की रात माता का दर्शन करने पहुँची महिला श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ने लगी महिला की तबियत बिगड़ते देख उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही महिला की मौत के बाद गाँव मे मातम पसरा हुआ है…..इधर महिला की मौत के बाद राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से भीड़ को देखते हुए अपील की है….

दरअसल पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ का है…जहाँ बताया जा रहा है..कि धमतरी जिले के बागतराई गाँव मे रहने वाले मदन लाल साहू अपने पत्नी समेत पूरा परिवार राजधानी रायपुर से गाँव वालों के साथ राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी माता के दर्शन करने के लिए ऑटो में सवार होकर पहुँचे थे…सभी लोग माँ बम्लेश्वरी माता का दर्शन करने के सीढियों में चढकर आगे बढ़ ही रहे थे….कि कुछ दूरी जाते ही महिला सोनिया साहू उम्र 35 वर्ष की अचानक उसी तबियत बिगड़ने लगी….मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्ड को इसकी जानकारी दी गई..और लोगो की मदद से महिला को नदजीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया….जहाँ पर डॉक्टरी इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई….वही महिला की शव को धमतरी लाया गया है

जहाँ पर उसकी शव को अंतिम संस्कार किया गया है….महिला की मौत के बाद गाँव मे मातम पसरा हुआ है….इधर महिला की मौत के बाद राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंदिर दर्शन करने पहुँच रही भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं से अपील की है कि…..उनका कहना कि शनिवार सन्डे और पँचमी लगातार है…इस कारण श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है….

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोगो की अपनी अपनी बारी आएगी…उसके बाद लोगो को दर्शन लाभ मिलेगा….इस बीच दर्शन करने के दौरान बुजुर्ग महिला, दिव्यांग,माता या बच्चे आये तो उनको पहले दर्शन कराए….तो सबके लिए बेहतर माहौल होगा….वही महिला की मौत को लेकर कलेक्टर ने कहा कि एक महिला की मौत हुई है….जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष है…महिला की मौत की मौत के कारणों का पता नही चल पाया है….पता चलने पर स्प्ष्ट हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed