पैसे लेते जनपद पंचायत के बाबू का वीडियो वायरल, बाबू द्वारा चेक जारी करने के एवज में पैसे लेने का आरोप
संवाददाता – मनोज शर्मा
सक्ती – जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत में पैसे लेते बाबू का वीडियो सामने आया है। जनपद पंचायत जैजैपुर में बाबू वेंकटेश्वर वर्मा पदस्थ है। ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से बने सीसी रोड के चेक जारी करने के एवज में पैसे की मांग का आरोप लगा है। सालों से जनपद पंचायत जैजैपुर में पदस्थ होने के चलते बाबू का हौसला बुलंद है और घूसखोरी को अंजाम दे रहे हैं। बिना पैसे लिए बाबू द्वारा चेक जारी नहीं करने का आरोप लगा है। फिलहाल बाबू ने उधर रकम वापस देने की बात की है।