December 23, 2024

शोरूम से 8 लाख की चोरी, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

0
21_05_2024-crime_news_naidunia

जगदलपुर। शहर के गीदम रोड पर स्थित तीन चारपहिया वाहनों के शो-रूम में बीती रात चोरों ने  धावा बोला। इस दौरान चोरों ने  8 लाख रुपये की चोरी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है।

सूत्रों के अनुसार, रात के समय पांच चोरों ने मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टोयोटा के शो-रूम में एक के बाद एक घुसपैठ की। खास बात यह है कि सभी शो-रूम में सुरक्षा गार्ड तैनात थे, लेकिन उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी। जब सुबह शो-रूम के कर्मचारी पहुंचे, तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की है। परपा थाना क्षेत्र के एसडीओपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और चोरों को जल्द पकड़ने की उम्मीद है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, और स्थानीय लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *