दंतेवाड़ा में 18 दिन के बच्चे का अपहरण, पानी भरने गई थी मां वापस आई तो गायब मिला बच्चा
दंतेवाड़ा – बचेली के रेलवे कॉलोनी गंगू पारा से 18 दिन के बच्चे का अपहरण हो गया था। इस घटना की सूचना जैसी ही पुलिस के पास पहुंची आला अधिकारी मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी। जिसके बाद जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया। जस के बाद कुछ तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा कड़ाई से पूछताछ में बच्चे के अपहरण करने की बात कबूली। बता दें घटना तब घटी जब बच्चे की माँ बच्चे को दुध पिला कर घर में जुले पर सुला कर घर के पास नल से पानी भरे गई थी। जब वापस आई तो बच्चा झूले में नही था।
आसपास पता करने पर बालक का कोई पता नहीं चला। पकड़े गए संदिग्धों से जानकारी के आधार पर सायबर टीम द्वारा तकनिकी विश्लेषण कर कुछ संदिग्ध चिन्हित किया गया। और पुलिस की एक टीम दंतेवाड़ा से पता तलाश हेतु रवाना हुई l उसी आधार बस्तर पुलिस के साथ समन्वय कर बालक की तलाश लगातार जारी थी। जिसके बाद शाम 4 बजे जगदलपुर आड़ावाल से अपहरण बालक को पुलिस टीम द्वारा बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया । एसपी दंतेवाड़ा ने बताया जगदलपुर से बच्चे को बरामद कर लिया है अपहरण करता आड़ाबाल जगदलपुर में पकड़े गए हैं। बच्चे को परिजनों को सौप दिया है पुलिस बच्चा अपहरण करने वालों को पूछताछ कर कार्यवाही कर रही है।