December 23, 2024

एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, टोनही के शक पर हत्या की आशंका, हत्यारा ने बच्चे तक नही छोड़ा

0
IMG_20240912_224054_copy_1280x790

बलौदाबाजार– जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. आरोपियों ने मासूम बच्चे तक को नहीं छोड़ा. मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है।  दरअसल, ये पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद का है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई.एक मासूम बच्चे समेत उनकी माता-पिता और दादी की निर्मम हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने टोनही के संदेह में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने शक के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. तीनों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. हत्या के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है.जानकारी के मुताबिक मरने वालें में चेतराम, जमुना बाई केवट, जमुना बाई का छोटा बच्चा, यशोदा बाई केवट शामिल है. मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है. इनमें रामनाथ पाटले, दीपक पाटले, दिल कुमार पाटले शामिल है. स्थानीय लोगों की मानें तो जादू-टोना के शक में हत्या को अजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed